झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में अभी एक सिंचाई विभाग के बाबू पर लगे दुष्कर्म का आरोप अभी शांत भी नही हुआ था की एक दलित युवती ने एक और सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी और उसके साथी पर घर में घुसकर मारपीट गला दबाने और छेड़खानी करने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में लीपापोती करने के शांतिभंग में चालान करने की तैयारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी निवासी एक दलित युवती ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाते हुए बताया की आज शाम को वह घर पर बैठी थी तभी क्षेत्र का रहने वाला सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी अपने रिश्तेदार के साथ आया और घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। विरोध करने ओर बीच बचाव करने पर उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने का ताबीज तोड़ दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना की वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनो पक्ष को थाने में बैठा दिया है। मामला सिंचाई विभाग के कर्मचारी से जुड़ा होने पर लीपा पोती करने का प्रयास चल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






