

झांसी। सीपरी बाजार शिवपुरी रोड से स्थित पहुंज नदी का अस्तित्व खतरे में जा रहा है। माफिया लगातार नदी को छोटा कर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे है। अभी हाल ही में माफियाओं ने पहुज़ नदी से लगी जमीन पर बुलडोजर चलाकर समतल करते हुए प्लाटिंग करने की तैयारी कर ली है। इस ओर से जिम्मेदार विभाग मौन बना हुआ है।
आपको बता दे शिवपुरी रोड स्थित पहुंज नदी जिसे आल्हा ऊदल के जमाने पर पुष्पाबती नाम से जाना जाता था और यह झांसी शहर के बीचों बीच की सबसे सुंदर नदी थी। धीरे धीरे समय परिवर्तित होता गया और इस नदी का नाम का नाम पहुंज नदी हो गया था। सरकारी दस्तावेजों में भी इसका नाम पहुज नदी के नाम से दर्ज है। नदी कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा नदी के ऊपर निकले पुल के बने पानी निकासी के गेट से अंदाजा लगाया जा सकता है। नदी का पानी निकालने के लिए 12 गेट बने थे। आज इस नदी के सिर्फ चार से पांच गेट ही पानी निकासी के लिए खुले है। यह नदी माफियाओं की जद में जकड़ कर सिर्फ अब नाला में परिवर्तित हो गई है। अभी हाल ही में कुछ दबंग भू माफियाओं ने पहले नदी किनारे ईट बजरी डालकर बेचने का कार्य शुरू कर दिया। लेकिन अब माफियाओं ने धीरे धीरे नदी की करीब एक एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाकर जमीन समतल कर दी ओर वहां लोहे से सरिए गिट्टियां डालकर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। शिकायत कर्ता ग्राम लहर गिर्द निवासी ग्राम प्रधान इंद्ररसिंह राजा यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि भू माफिया प्रखंडी नदी की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने की तैयारी में है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर भू माफियाओं पर कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


