झाँसी। मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, झाँसी में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन खेलें गयें क्वाटर फाइनल मुकाबलों में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, झाँसी मण्डल, लखनऊ मण्डल व स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को खेल गए पहले क्वाटर फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने सहारनपुर मण्डल को 4-1 गोल से पराजित किया। स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर टीम की और से एरिका कुमारी ने 10वे, 12वें, व 20वें मिनट मे 3 मैदानी गोल किये। जबकि रश्मि नें 55वें, मिनट में एक गोल किया। सहारपुर मण्डल की तरफ से एकमात्र गोल अंजू ने 31वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से किया। दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने वाराणसी मण्डल को 4-1 गोल से हराया। लखनऊ मण्डल टीम की ओर से कंचन ने 20वें, व 22वें, मिनट में 2 मैदानी गोल कियें। वही पर खुशी ने 43वे, फील्ड गोल व साक्षी ने 48वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया। वाराणसी मण्डल की ओर से एकमात्र गोल शालू ने 55वें मिनट किया। तीसरे क्वाटर फाइनल मैच मे झाँसी मण्डल ने अयोध्या मण्डल 5-0 से पराजित किया। पहले क्वाटर में ही झाँसी मण्डल की टीम ने 4-0 की बढ़त बना ली थी। झाँसी मण्डल की तरफ से कोमल ने 7वें, व 12वे मिनट में पेनान्टी कॉर्नर से दो गोल किये। वहीं प्रीति ने चौथें मिनट में, रागनी ने 14वें मिनट में व आकांक्षा ने 16वें मिनट में 1-1 मैदानी गोल कियें। दिन के आखरी क्वाटर फाइइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने कानपुर मण्डल को 8-0 गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की मनीषा पटेल ने 10वें, 20वें, 22वें व 28वें मिनट में 4 गोेल एवं मधू ने 16वें व 48वें मिनट में 2 गोल कियें। खुशी उपाध्याय ने 35वें मिनट मे व पीताम्बरी कुमारी ने 58वें मिनट में एक-एक गोल किया। क्वाटर फाइनल मैच की अतिथि रजनी गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, झाँसी द्वारा लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल टीमों से परिचय प्राप्त किया। अतिथि रजनी गुप्ता का प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से रंजना श्रीवास्तव पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, मो0 शाहआलम टी0ए0सी0 ऑफिसर झाँसी, धीरज परिहार पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट, बृजेन्द यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, दिनेश बरौनिया, माधुरी सिंह परिहार, सायरा बानो, प्रशुन वर्मा, प्रधान सहायक, विकास वेंदया, इब्राहिम खान, देवी प्रसाद दीक्षित, विकास उपाध्याय, विजय यादव, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर के द्वारा किया गया। उ0प्र0 हॉकी द्वारा नामित प्रतियोगिता निदेशक राजेश कुमार सोनकर एवं निर्णायक सुनीता तिवारी अमित गुप्ता, अशोक चन्द्र ओझा, जावेद खान, मो0 रफीक, रूपेन्द्र कुमार, सुषमा कुमारी, रहे। प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर ने जानकारी देतें हुयें बताया कि दिनांक 26 दिसम्बर को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच अपरान्ह् 12ः30 बजे से स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर व लखनऊ मंडल के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल झाँसी मंडल व स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के मध्य 2.30 बजे से खेला जाएगा।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






