Home उत्तर प्रदेश ट्रक और ट्रेक्टर की भिड़ंत एक की मौत

ट्रक और ट्रेक्टर की भिड़ंत एक की मौत

26
0

झांसी। झांसी मऊरानीपुर राजमार्ग पर सुबह घने कोहरे के चलते ट्रक और ट्रेक्टर में टक्कर हो गई। जिसमे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के मऊरानीपुर राजमार्ग स्थित बरुआसागर थाना क्षेत्र के धमना टहरोली मार्ग पर धमना पुल पर ट्रक और ट्रेक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रेक्टर सवार की दर्दनाक मौत हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाके के साथ ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए,सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची,एंबुलेंस की मदद से अन्य घ्यालो को अस्पताल पहुंचाया गया। बरुआ सागर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अरविंद बताया गया है। बड़ी बात यह है कि पिछले चार दिनों से जिले में कोहरे का कहर जारी है और लगातार सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है,राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण जीरो बिजुलटी के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है।

रिपोर्ट – राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here