
झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के हुए मतदान में जसप्रीत सिंह अध्यक्ष चुने गए।
रविवार को मेडिकल कॉलेज के छात्र कार्यालय में रेजिडेंट डॉटर्स एसोसिएशन का चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर अर्जित मिश्रा ओर डॉक्टर जसप्रीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान हुए मतदान में जूनियर डॉक्टरों ने 90 मत डाले। इस दौरान मतदान की हुई मतगणना में डॉक्टर जसप्रीत सिंह ने डॉक्टर अर्जित को 24 मतों से हराकर जीत दर्ज की। इस दौरान मुख्य पर्यवेक्षक डॉक्टर नीरज शर्मा, डॉक्टर श्रेष्ठ, प्रदीप, विजय,मौजूद रहे। अंत में चुनाव अधिकारी बीके दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


