
झांसी। नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सफाई अभियान के दौरान नाले में दो नवजात बहते हुए मिले। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को लक्ष्मी ताल के पास सफाई कर्मियों द्वारा नाला की सफाई की जा रही थी। तभी तभी नाले में सफाई कर रहा सफाई कर्मी वृंदावन को नाले में बहते हुए एक के बाद एक दो नवजात मिले। नाले में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। सफाई कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पार्षद राहुल कुशवाह को दी गई। सूचना पर पार्षद राहुल कुशवाहा ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों नवजात कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल नाले में नवजात मिलने से क्षेत्र में आस पास बने हॉस्पिटलों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


