झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की, उन्होंने समीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार 05 सदस्यीय कमेटी गठित कर टेक्निकल वेरिफिकेशन के पश्चात बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने ₹ 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बिंदुवार सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली, निर्देश दिए कि जहां पर भी सड़क निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो टीम गठित कर तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए ताकि निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने समस्त सड़क निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु नामित सत्यापन अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता पर अवश्य फोकस किया जाए। उन्होंने कचीर-मझगवाॅ (राठ-गरौठा) के मध्य धासान नदी पर सेतु पहुँच मार्ग की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी एवं एसडीएम को जॉइंट सर्वे करने के निर्देश दिए ताकि उक्त मार्ग निर्माण में जो भी समस्या हो उसका निराकरण करते हुए संपर्क मार्ग को पूर्ण किया जाए ।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य जो लगभग अपनी पूर्णता की ओर है उन्हें एक सप्ताह में हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समीक्षा करते हुए तहसील ग़रौठा के ग्राम ऋंगार स्थित राम जानकी मंदिर का पर्यटन विकास कार्य के संबंध में नोडल अधिकारी से जानकारी ली, नोडल अधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने के साथ ही बनाई गई सीसी सड़क के उखड़ने और पानी निकासी न होने की जानकारी दी, इसी क्रम में उन्होंने माढ़ियाघाट का सौंदर्यीकरण एवं घाट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के साथ ही बरुआसागर में किला बस स्टैंड का अपग्रेडेशन कार्य की जानकारी ली और कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 28 हाई स्कूल निर्माण के सापेक्ष 14 हाई स्कूल पूर्ण हो गए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने 11 अवशेष हाई स्कूल विद्यालयों का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करते हुए सभी विद्यालयों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा : हैंडओवर के बाद यदि कहीं कुछ निर्माण कार्यों में कमियां हैं उसको करदाई संस्था प्राथमिकता से ठीक कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास सरकारी जुनैद अहमद ने कलेक्टेड नवीन सभागार में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए यूपी सिडको द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। यूपी सिडको द्वारा जनपद में 14 हाई स्कूल एवं 3 इंटर कॉलेज भवनों का उच्चीकरण कार्य कराया जाना है। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीसिटको से जानकारी देते हुए बताया की 8 विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ प्रारम्भ हो गया है। 02 स्थानों पर जल भराव के कारण कार्य लंबित है एवं 02 विद्यालयों के लिए निविदा जारी कर दी गई है एवम् 02 कार्यों के लिए भूमि चिह्नित कि नहीं हुई है।
बैठक में इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्या, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


