Home उत्तर प्रदेश विवेचनाओं का हो गुणवत्ता के साथ निस्तारण, अपराधियों पर हो प्रभावी कार्यवाही,...

विवेचनाओं का हो गुणवत्ता के साथ निस्तारण, अपराधियों पर हो प्रभावी कार्यवाही, जनता से करे मधुर व्यवहार

25
0

झांसी। सिटी सर्किल के थानों का अर्दली रूम के दौरान एसएसपी ने सर्किल के सभी थानों के विवेचना अधिकारियों के साथ मुकदमों की विवेचनाओं पर चर्चा करते उनके गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द से जल्द निस्तारण और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा थानों में आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र का व्यवहार करने के निर्देश दिए।शनिवार को एसएसपी शिवहरि मीना थाना सीपरी बाजार पहुंचे जहां उन्होंने फरियादियों के लिए बैठने को बनाए गए टीम शेड का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सिटी सर्किल में आने वाले थाना सीपरी बाजार, कोतवाली, महिला थाना, नवाबाद, सदर बाजार थाना के मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचकों के साथ लंबित विवेचनाओं पर दिशा निर्देश देते हुए विवेचनाओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द से जल्द निस्तारण करने तथा अपराधियों पर निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर पुलिस मित्र की तरह फरियाद सुनने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here