Home उत्तर प्रदेश लहर की देवी मंदिर की जमीन पर हो कब्जे की शिकायत पर...

लहर की देवी मंदिर की जमीन पर हो कब्जे की शिकायत पर पहुंची पुलिस, कब्जा रुकवाया

26
0

झांसी। प्राचीन सिद्ध पीठ मां लहर की देवी मन्दिर की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की सूचना पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। साथ ही निर्माण कार्य करने वालों को हिदायत दी गई कि बिना न्यायालय के आदेश पर अगर निर्माण कार्य किया तो प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को मां लहर की देवी मन्दिर के महंत मोहन गिरी महाराज ने थाना सीपरी बाजार पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मंदिर की आराजी संख्या 550 पर कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे है। इसकी सूचना पर देर रात सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाते हुए उन्हें हिदायत दी कि यदि निर्माण कार्य बिना न्यायालय के आदेश के चालू किया तो पुलिस प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेगी। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने अफसरों से वार्ता कर किसी भी हालात में मंदिरों की जमीनों पर अवैध कब्जा न होने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here