Home उत्तर प्रदेश बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले दबोचे गए तमंचाधारी बदमाश

बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले दबोचे गए तमंचाधारी बदमाश

26
0

झांसी। एसएसपी शिव हरी मीणा द्वारा लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास में पूरे जिले में सघन चेकिंग तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में एसएसपी के आदेश पर जब थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में अतरिक्त निरीक्षक सत्य नारायण तिवारी,सब इंस्पेक्टर सुधीर सिंह पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग तलाशी अभियान चला रहे थे,तभी गस्त/पेट्रोलिंग के समय स्वर्गाश्रम झरना के निकट पुलिया के समीप दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े नजर आए,पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों युवक भागने लगे।लेकिन मोजूद पुलिस बल ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया, दोनों की पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में एक युवक युनूस अब्बासी निवासी गोविंद चौराहा थाना कोतवाली के पास से एक अदद 315बोर तमंचा,दो कारतूस,और दूसरे युवक अयान उर्फ अमन पुत्र शरीफ निवासी थाना कोतवाली झांसी के पास से चाकू बरामद किया गया।थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों युवकों ने कड़ी पूंछ तांछ में स्वीकारा कि दोनों युवक मौका पाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में अतरिक्त निरीक्षक सत्य नारायण तिवारी,सब इंस्पेक्टर सुधीर सिंह,कांस्टेबल उपेंद्र कुमार,प्रदीप यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजुद रहा।पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ क्रमशः 3/25,4/25 विधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here