झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम कंटेनर की टक्कर लगने से बाइक सवार होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही टक्कर मारकर भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सकलैन बाद निवासी अनिल नायक होमगार्ड में जवान है, उसकी ड्यूटी चिरगांव थाना में डायल 112 में रात की लगी हुई है। शुक्रवार की शाम अनिल ड्यूटी जाने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह चिरगांव के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से कंटेनर चलाते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर अनिल बाइक से जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इधर चालक कंटेनर लेकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया। इधर मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


