झांसी। पिछले कई सालों से अवैध कब्जा और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिक रही क्रिश्चन हॉस्पिटल की जमीन विवादों के चलते लगातार चर्चाओं में है। लेकिन चाहे जिला प्रशासन हो या पुलिस इस विवाद पर विराम नही लगा पा रहा। कई मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज होने के बावजूद आजतक पुलिस असली आरोपी पर नही पहुंच सकी। जिसके चलते लगातार विवाद बना हुआ है।सोमवार को क्रिश्चन हॉस्पिटल कैंपस निवासी मीना देवी सहित दर्जनों लोगों ने नवाबाद थाना मे शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया की कुछ दबंग लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने की नियत से जेसीबी मशीन चला रहे है। उन्होंने पुलिस ने जेसीबी मशीन बंद करवा कर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





