झांसी। बरसात का मौसम शुरू होते ही विद्युत खंबे करंट मारने लगते है। जिससे जनहानि और पशुओं की जान की हानी होती है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पार्षदों ने विद्युत अधिकारियों को पत्र लिखकर बिजली के खम्बो में सुरक्षा यंत्र लगाने की मांग की है। वार्ड नंबर 59 के पार्षद संजीव गुप्ता ने विद्युत अधिकारियों को पत्र लिखते हुए बताया की अभी बरसात के चलते एक गाय उनके वार्ड में विद्युत पोल से करंट लगने से चिपक कर मौत हो गई। जिसका सबसे बड़ा कारण घरों में जो बिजली कनेक्शन है उनके यार विद्युत खम्बो में गुच्छों की तरह लटके हुए है, साथ ही कोई भी कनेक्शन बॉक्स के अंदर नही है। जिसके चलते बरसात का पानी से करंट दौड़ने लगता है। वही वार्ड नंबर 20 की पार्षद निधि वर्मा ने विद्युत अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया की इसी प्रकार की एक घटना में उनके वार्ड में गाय की मौत हो चुकी है। ऐसी घटना की पुनरावृति न हो और कोई जनहानि न हो इसके लिए वार्ड में लगे सभी विद्युत पोल को चैक करवा कर सही कराया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





