Home उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की लापरवाही, बरसात में खम्बो से आ रहा करंट रोज...

विद्युत विभाग की लापरवाही, बरसात में खम्बो से आ रहा करंट रोज हो रही गौ माता की मौत

25
0

झांसी। विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते विद्युत पालन में लटके खुले पड़े बिजली के तारों से बरसात के मौसम में करंट आने से लगातार गाय माताओं की मौत तो हो ही रही साथ ही जनहानि होने का भी खतरा बढ़ रहा। तमाम खबरों के बाद भी विद्युत विभाग मौन बना हुआ है।आज फिर भारी बरसात होने के चलते अयोध्यापुरी कॉलोनी में रहने वाले अरविंद पटेल की गाय बिजली के खंबे में करंट आने से चिपक कर मौत हो गई। अरविंद ने आरोप लगाते हुए बताया की विद्युत पोल में लगे सपोर्टिंग ठीक तरीके से विद्युत कर्मियों ने नही बांधे जिसके चलते करंट आने से उनकी गाय की मौत हो गई। उन्होंने इस घटना को विभाग की लापरवाही बताया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here