झांसी। व्यापार मेले से खरीदकर लाई जा रही दुधारू गौवंश से भरा ट्रक कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र के पास पलट कर खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक सहित आधा दर्जन गौवंश की मौत हो गई। वही ट्रक में बैठे दो अन्य व्यक्ति सहित आधा दर्जन गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य जारी करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से व्यापार मेले से खरीदकर शिरडी ले जाई जा रही दर्जन भर दुधारी गायों से भरा ट्रक क्रमांक एमएच 48बीबी 7642 जैसे ही कानपुर रोड होते हुए पूछ थाना क्षेत्र में हाईवे पर पहुंचा तभी चालक को नींद का झोंका आ गया और ट्रक असंतुलित होकर हाईवे से उतर कर खाई में जा गिरा। जिससे चालक अर्जुन यादव की मौके पर मौत हो गई। वही ट्रक में बैठे आधा दर्जन गौवंश की भी मौत हो गई। साथ ही ट्रक में बैठे दो व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। उनके नाम पते की जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





