झांसी। रेलवे स्टेशन स्थित सेंटर प्लेस दो वर्षों से अवैध कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के बाद आज दूसरा पक्ष ने दुकान विक्रेता पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।सिविल लाइन निवासी प्रीतम सिंह तोमर ने आज जानकारी देते हुए बताया की सेंटर प्लेस पर स्थित दुकान में उसके पिता पर अवैध कब्जे का आरोप लगातार लगाया जा रहा ओर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा रहे है। उसका आरोप है की दुकान विक्रेता ने उसके पिता से लिखित एग्रीमेंट कर 25 लाख रुपया लिया था और अब वह धोखाधड़ी करके दुकान खाली कराने का प्रयास कर रहा है। उसने बताया की उसके पास सारे दस्तावेज है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। उसने मीडिया के माध्यम से रेलवे और जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






