झांसी। दो दिन पूर्व बालू घाट पर काम कर रहे दलित युवक की लात घुसो से मारपीट कर उसे जातिसूचक शब्दो से अपमानित करने वाले दबंगों को गिरफ्तार न होने पर पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की है।जानकारी के मुताबिक एरच थाना के स्किल निवासी सनद अहिरवार ने शिकायती पत्र में बताया की वह पूछ थाना क्षेत्र में आने वाले प्रेक्षा घाट पर काम करता है। 13 नवंबर को वह काम कर रहा था उसी दौरान बाइक से एक दबंग आया और उसे गाली गलौज कर मारपीट करने लगा साथ ही उसे काम न करने की धमकी दी। जब सनद ने विरोध किया तो दबंग ने उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने बताया की उसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज है, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही। उसने एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






