झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ला में रहने वाले युवक की देर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने बताया कि अब तक जांच में प्रथम दृष्टया मृतक की मौत छत से गिरने के कारण प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय मंजूर खान की छत से गिरने से संदिग्ध अवस्था में देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि पड़ोस की रहने वाली महिला नहा रही थी। मृतक नशे का आदि था और नशे में ही छत से उसे ताक रहा था। तभी महिला के परिजन ने उसे देख लिया जिस पर मंजूर खा अपने आप को बचाने के लिए भागने लगा। इसी के चलते वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी की मारपीट से उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






