Home Uncategorized रक्सा में निःशुल्क त्रिकालदर्शी पण्डोखर सरकार का दिव्य दरबार कल से

रक्सा में निःशुल्क त्रिकालदर्शी पण्डोखर सरकार का दिव्य दरबार कल से

58
0


झांसी। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने ओर सभी सनातनियों को एक जुट करने के लिए आयोजित किए जा रहे पण्डोखर सरकार के त्रिकालदर्शी तीन दिवसीय दिव्य दरबार निशुल्क पंद्रह नंबर से शुरू होने जा रहा है।
दिव्य दरबार के आयोजक श्रीमती रजनी= राजेंद्र सिंह राजपूत ग्राम प्रधान रक्सा ग्राम पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि पण्डोखर सरकार का दिव्य दरबार रक्सा में मां काली मार्किट में पंद्रह नवंबर से 17 नंबर तक दोपहर दो बजे से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। इसमें झांसी के समस्त लोग आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार पूरी तरह से निःशुल्क है इसकी कोई एंट्री फीस नहीं है। दरबार में आने वाले लोगों में पण्डोखर सरकार पीठाधीश खुद नाम लेकर मंच पर बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्य दरबार में उपस्थित लोग खुद देखेंगे चमत्कार। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि यह दिव्य दरबार समस्त रक्सा क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पंडित राजेश तिवारी, कमलेश यादव, सुरेश सर, विक्की पटेरिया, भुजबल तिवारी, चेतन रायकवार सहित व्यवस्थापक अनिकेत मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here