Home उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक किले की तलहटी पर जनरल बिपिन रावत की स्मृति मैं बनाए...

ऐतिहासिक किले की तलहटी पर जनरल बिपिन रावत की स्मृति मैं बनाए गये पार्क का झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने किया लोकार्पणझांसी की बेटी शगुफ्ता खान ने कथक नृत्य में दी अपनी प्रस्तुति

19
0

झांसी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किले की तलहटी पर शहीद जनरल बिपिन रावत की स्मृति मैं बनाए गये पार्क का आज झांसी ललितपुर लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा ने उद्घाटन किया इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किले की तलहटी पर छह करोड़ 78 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया गया पार्क में आधुनिक लाइटों के साथ ही पार्क में टहलने के लिए आने जाने वाले लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई पार्क के चारों ओर फुलवारी बनाई गई पार्क का नाम शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखा गया शुक्रवार को पार्क का लोकार्पण किया गया इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए लोकार्पण समोरह में निवर्तमान महापौर रामतीर्थ सिंघल झांसी सदर विधायक रवि शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम झांसी महानगर जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार , झांसी मंडल आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ,झांसी डीआईजी, एसएसपी झांसी, अपर नगर आयुक्त झांसी एवं झांसी स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित अनेक अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे कार्यक्रम में बुंदेलखंड की राई नृत्य एवं महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित नृत्य वाटिका और कथक नृत्य आयोजित किया गया कथक नृत्य में शगुफ्ता खान ने अपनी प्रस्तुति की कथक नृत्यांगना शगुफ्ता खान की कथक नृत्य ने सबका मनमोह लिया और हमारे झांसी में जिस तरह से कथक नृत्य का शगुफ्ता खान द्वारा हमारे भारतीय परंपरा कथक नृत्य को आगे बढ़ाती जा रही हैं और शगुफ्ता खान द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीत चुकी और झांसी का उन्होंने अपने प्रदर्शन से झांसी का भी नाम रोशन किया और इसी के तहत आज उन्होंने। इस मौके पर अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति की जिसमें सभी नगर वासियों ने उनके नृत्य की प्रशंसा की उल्लेखनीय है कि इसी ग्राउंड में पिछले 19 नवंबर 2021 को महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल बिपिन रावत ने किले के मैदान से ही लोगो को संबोधित किया था यहां से जाने के बाद ही एक हवाई हादसे मैं जनरल बिपिन रावत शहीद हो गये उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए इस पार्क का निर्माण किया गया जिसका आज लोकार्पण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे इस अवसर पर लघु नाटक प्रस्तुत किए गए कलाकर संजय राष्ट्रवादी ने निर्देशन एवं अभिनय किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here