झांसी। देर रात हुई झमा झम बारिश के साथ कड़कती हुई आकाशीय बिजली पूछ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मकान की छत पर गिर गई। जिससे मकान के अंदर सो रही महिला छत धराशाई होने से मलबे में दबकर घायल हो गई।जानकारी के मुताबिक पूछ थाना क्षेत्र कस्बा में रहने वाले अमर चंद मां देविका अहिरवार अपने मकान में सो रही थी। देर रात आई बारिश और आकाशीय बिजली कड़कड़ते हुए उस कमरे की छत पर जा गिरी जिसमे अमर चंद की मां देवकी अहिरवार सो रही थी। बिजली गिरने से छत धरकते हुए धराशाई हो गई। जिससे मलबा गिरा और देविका उस मलबे में दब कर घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और मलवे में दबी देविका को किसी प्रकार बाहर निकाला उपचार के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल देविका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






