
झांसी। 10 मई को बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टांकोरी में हुए गोली मारकर हत्याकांड के मामले में मृतकों के परिजनों से पूछताछ करने पर बबीना विधायक समेत सेंकड़ों लोग रक्सा थाना में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सीओ सदर पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद बबीना विधायक अपने काफिले के साथ बड़ागांव पहुंचे जहां उन्होंने हाईवे ब्रिज के नीचे बैठ गए।जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे बबीना विधायक राजीव सिंह अपने सेंकडो समर्थकों के साथ रक्सा थाना पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की बड़ागांव के ग्राम टांकोरी में हुए गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस मृतक पक्ष के लोगों को पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न कर रही। उनका आरोप है की जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है घटना उन्ही लोगों ने की है। लेकिन पुलिस हत्यारोपी को बचाने के लिए मृतक पक्ष के लोगों को पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न कर रही। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब डेढ़ घंटा रक्सा थाना में धरना पर बैठने के बाद बबीना विधायक अपने समर्थकों के साथ बड़ागांव थाना क्षेत्र पहुंचे और ओवर ब्रिज के नीचे समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इधर सूचना पर भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मोजूद था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






