


झांसी। पत्रकारों का संगठन झांसी मीडिया क्लब लगातार पत्रकारों के हितों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में लगातार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। वर्ष 2015 से लगातार बुंदेलखंड में ऐतिहासिक पत्रकारों का होली मिलन समारोह झांसी मीडिया क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है। यह होली मिलन समारोह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमे राधा फाउंडेशन ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वही वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने उद्बोधन में पत्रकार हितों पर चर्चा करते हुए व्याख्यान दिया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, समाजसेवी संदीप सरावगी, संतराम पेंटर, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, दीप चंद्र चोबे, डॉ शशांक त्रिपाठी, शकील अली हासमी, मुकेश त्रिपाठी, रामकिशन अकेला, रिपु सूदन नामदेव, नवीन यादव, रामगोपाल शर्मा, मोहम्मद आफरीन, रानू साहू, इमरान खान, मनीष अली, वासु, हर्ष शर्मा, धीरज शिवहरे, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा, अमित रावत, बृजेश साहू, राजीव सक्सेना, आयुष साहू, विष्णु खटीक, आशीष दुबे, शेख आजाद, एहसान अली, तोसिफ कुरेशी, विष्णु दुबे, रवि शर्मा, एहसान अली, रोहित झा, बंटी शर्मा, प्रभात सहनी, विजय कुशवाह, आलोक श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, पंकज रावत, राजेश चोरसिया, एस शिवहरे, भूपेंद्र रायकवार, नईम भाई, मुख्तार भाई, अब्दुल सत्तार, कुंदन सोलंकी, महेश पटेरिया, चंद्रकांत यादव, सासवत भाई, प्रमेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण शर्मा, शकील अली हासमी, अमित सोनी, बिक्की शर्मा, राकेश शर्मा, आयुष साहू, नीरज साहू, निधि मेल, मंगल मोहन अग्रवाल, पंकज भारती, अरुण वर्मा मन मोहन मनु , बबलू रमैया, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






