


झांसी। एक और युवा नस्ल को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसके बावजूद भी झांसी में कई स्थानों पर युवा नस्ल को बर्बाद करने का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। यह कारोबार अवैध कच्ची शराब बिक्री का है। झांसी में अवैध कच्ची शराब बिक्री की रोकथाम करने के लिए एसएसपी के आदेशों पर लगातार अभियान चलाया जाता है। लेकिन इस अभियान को पलीता भी खाकी वर्दी वाले ही लगाते है। कई अवैध शराब कारोबारी पुलिस से सांठगांठ कर नाजायज शराब का कारोबार खुले आम चला रहे ओर युवा नस्ल को बर्बाद कराने में लगे हुए है। सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में सदर विधायक के आवास के पास, बड़ापुल के पास, पाल कॉलोनी मैन रोड पर, रेलवे लाइन किनारे मैदान में आश्रम के पास बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खुले आम बिक्री होती है। वही उन्नाव गेट चौकी क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे क्रॉसिंग के पास , अंजनी माता मंदिर के पास तथा मंदिर के पीछे बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चों से भी शराब बिकवाई जा रही है। वही बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट के नजदीक, बाबा का आटा पर, मैरी तिराहे के पास जंगलों में आदि ऐसे कई स्थान है, जहां शराब माफिया पुलिस की मिली भगत से बेखौफ होकर अवैध शराब का कारोबार करते है। पुलिस भी जब को शिकवा शिकायत होती है, तो आठ दस लीटर शराब पकड़ कर एक दो महिलाओं को दिखाकर उनका हल्की धाराओं में चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ देती है। पुलिस की सांठगांठ से चल रहा इस अवैध शराब के कारोबार को जिले के पुलिस कप्तान का खोफ बंद करा पाएगा या नहीं यह बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






