Home Uncategorized पूर्व प्रधानमंत्री की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई, किया नमन

पूर्व प्रधानमंत्री की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई, किया नमन

44
0

झांसी। आज देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1996 और फिर 1998, 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे आज उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा, एम एल सी रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन, बाबूलाल तिवारी, एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अटल एकता पार्क पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं उन्हें याद कर उनके विचारों पर चलने का प्रयास किया एवं उनकी पुण्यतिथि मनाकर याद किया

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज अटल की पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।

जिला अध्यक्ष हेमन्त परिहार ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता थे, उन्होंने न सिर्फ देश का नेतृत्व किया बल्कि लगातार 47 वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य के रूप में जनता की सेवा भी की थी। उनका कार्यकाल उनकी जनप्रियता, दूरदर्शिता और राजनीतिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने 11 बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीते थे। वे साल 1957 से 2009 तक लोकसभा और राज्यसभा के सक्रिय सदस्य

विधायक रवि शर्मा ने कहा कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी कि 7 वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है अटल का जीवन राजनीति और साहित्य का जीता जगता उदाहरण रहा है वाजपेयी का जीवन एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जिन्होंने संसद में अपने शब्दों से विपक्ष का भी दिल जीत लिया था उन्होंने कविताओं के माध्यम से आम जनता में गहरा जुड़ाव बना लिया था अटल एक कुशल राजनेता थे मैं आज उनकी पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन करता हूं।इस अनुज नीखरा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here