Home उत्तर प्रदेश संस्कृति एन एक्स पर मिलेगी हर गृहणी की पसंद, शूट, साड़ी, लहंगा...

संस्कृति एन एक्स पर मिलेगी हर गृहणी की पसंद, शूट, साड़ी, लहंगा की ढेरों वैरायटी

30
0

झांसी। कामकाजी महिलाएं ओर गृहणियों जिन्हें त्यौहारों, शुभ आयोजनों पर पहनने के लिए आउट फिट की जरूरत होती है, वो महिलाएं गृहणियां यहां संस्कृति एन एक्स पर आए। यहां उन्हें हर वैरायटी में साड़ी, लहंगा, शूट, आदि वस्त्र उचित दाम पर मिलेंगे। रविवार को जीवन शाह तिराहा से बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज जाने वाले मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के सामने बने अपार्टमेंट में संस्कृति एन एक्स साड़ी, शूट, लहंगा का शुभारंभ हो गया है। संस्कृति के संचालक सुधीर गुप्ता, आशीष गुप्ता, पिंटू गुप्ता ने बताया कि उनकी शॉप पर हर वर्ग की महिलाएं गृहणियां के लिए साड़ी, लहंगा, शूट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ढेरों वैरायटियां उनकी शॉप पर उचित दाम में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए वस्त्रों के दाम भी बिल्कुल उचित रखे गए है। उन्होंने कहा कि ग्राहक का उनकी दुकान पर आना ही पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पर आने वाला ग्राहक वैरायटी देखने ओर दाम सुनने के बाद खाली नहीं जाएगा। उन्होंने एक बार अवसर प्रदान करने की अपील की है। दुकान का शुभारंभ रामेश्वर दास शास्त्री ने किया। इस दौरान ओपी सेठ, जेपी गुप्ता सीए, बबलू कंचन, व्यापारी नेता संजय पटवारी, राजू पटवारी, मनमोहन गैंडा, श्रीमती छाया गुप्ता, खुशबू गुप्ता, रचना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here