



झाँसी। हनुमान जी की जयंती के पावन अवसर पर कोतवाली थाना क्षेत्र मे शहर के उन्नाव गेट अंदर मेवातीपुरा कोष्टयाना मोहल्ला में धार्मिक उल्लास और भक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली पंचकुइया मंदिर से गांधीघर के टपड़ा होते हुए उन्नाव गेट स्थित कोष्टयाना मोहल्ला में हनुमान मंदिर तक महिलाओं ने कलश रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। एवं शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ शोभायात्रा के दौरान पूरे मार्ग में जय श्री राम और बजरंग बली की जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा शोभायात्रा हनुमान मंदिर पर पहुँचने पर मंदिर प्रांगण मे सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया।इस आयोजन के संयोजक सुनील मदुरिया रहे और निरंजन कोष्टा, कालीचरण कोष्टा, पवन कोष्टा, राहुल कोष्टा, दीपक कोष्टा, राम सिंह यादव, गौतम कुमार, राजेंद्र कुमार, विशाल कोष्टा, रामगोपाल कोष्टा, आकाश कोष्टा, सनी बांगर, भूपेंद्र कोष्टा, मनीष कोष्टा, देव मदुरिया, शिवम कोष्टा, जीतू कोष्टा, आदर्श रत्नाकर, गौरव बांगर ने विशेष योगदान दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत और समर्पण से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया शाम के समय श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर श्रद्धा और सेवा की मिसाल देखने को मिली। पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए और व्यवस्था को पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित बनाए रखा। उनकी मुस्तैदी से श्रद्धालु निर्भय होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






