Home Uncategorized सर्राफा व्यापारी उदय सोनी की सराफा कारोबारियों से अपील, करेंगे पुलिस से...

सर्राफा व्यापारी उदय सोनी की सराफा कारोबारियों से अपील, करेंगे पुलिस से शिकायत

44
0

झांसी। धोखाधड़ी का खेल चालबाज लोग गली गली मोहल्ला मोहल्ला घूम कर रहे है, ओर यह घरेलू महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते है। लेकिन अब यह चालबाज लोग सर्राफा व्यापारियों को भी अपना निशाना बना रहे है। इन चालबाज लोगों ने कई सराफा व्यापारियों को अपनी पारिवारिक मजबूरी दिखाकर नकली सोना थमा कर रकम लेकर रफू चक्कर हो गए। सराफा कारोबारियों के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटना को सीपरी बाजार स्थित सराफा व्यापारी उदय सोनी ने सराफा कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि शहर में एक ऐसा गिरोह घूम रहा जो अब व्यापारियों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपील कर रहे हर व्यापारी से की ऐसे चालबाज लोग व्यापारी के पास नकली सोना लेकर पहुंचते है और अपने परिवार में दुख बीमारी का बहाना बनाकर नकली सोना थमा कर रूपये लेकर भाग जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे चालबाज लोग व्यापारियों को करीब आठ दस लाख का नकली सोना थमा कर चूना लगा चुके है। उन्होंने हर व्यापारी से अपील की है कि अगर ऐसे व्यक्ति सोना गिरवी रखने आते है, तो उन्हें तत्काल पुलिस को सूचित कर पुलिस हिरासत में भिजवाए। वही उन्होंने बताया कि ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्यवाही कराने ओर उन्हें चिन्हित कराने के लिए वह पुलिस अफसरों से भी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

  • रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here