Home Uncategorized एसएसपी को मिला प्लेटिनम, स्वाट सहित कई थाना प्रभारियों को मिला प्रशस्ति...

एसएसपी को मिला प्लेटिनम, स्वाट सहित कई थाना प्रभारियों को मिला प्रशस्ति पत्र

34
0

झांसी। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद झांसी के एसएसपी को डीजीपी ने प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया। वही एसएसपी ने स्वाट टीम सहित कई थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह दिया गया। जिसे एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा एसएसपी की वर्दी पर लगाकर शुभकामनाएं दी। वही इस शुभ अवसर पर सबसे पहले पुलिस लाइन में गार्ड क्वाटर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, आजादी भारत के महत्व की जानकारी दी गई। वही समस्त पुलिस कर्मियों को सामाजिक कुरीतियों से परे होकर अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान एसएसपी ने निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी थाना प्रभारी मोठ को डीजीपी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान एसएसपी द्वारा दिया गया। इसके अलावा स्वाट, सर्वेलेंस टीम सहित विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों, दिव्यागंजनों, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here