Home Uncategorized सेंट फ्रांसिस कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सेंट फ्रांसिस कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

50
0

झांसी। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सेंट फ्रांसिस कॉलेज में ध्वजारोहण करते हुए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। 15 अगस्त को सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट कॉलेज में 79 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य विद्यालय की ncc छात्राओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तथा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया। मुख्यातिथि ने बेटियों को शिक्षा, स्वतंत्रता, समानता ओर सुरक्षा पर बल दिया गया। छात्राओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव को श्रृंखलाबद्ध साप्ताहिक रूप से मनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को पूरा किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मलिंग, एवं प्रबंधक सिस्टर डिगमा ने क्रांतिकारियों को नमन करते उनके असीम त्याग, बलिदान एवं समर्पण को नमन किया। इस दौरान एनसीडी की प्रभारी रचना चड्ढा भी उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here