Home उत्तर प्रदेश सब की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना कर निकाली श्री साईं...

सब की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना कर निकाली श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा

25
0

झांसी । श्री साईं कृपा मंदिर साईं दरबार से सबकी खुशहाली की कामना करते हुए शिर्डी साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे की धुनों पर नाचते गाते भक्तों के बीच पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गंधीगर टपरा ,सराफा बाजार, मानिक चौक ,मालिनों का तिराहा, बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मंदिर आदि मार्गों से भ्रमण कर वापिस बिसाती बाजार के रास्ते गोला कुआं होते हुए मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई। मानिक चौक में शाहिद मंसूरी ,अजय यादव एड, धर्मेंद्र खटीक ने बारात का स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती कर आशीष प्राप्त किया। प्रातः काल बाबा का श्रंगार ,अभिषेक ,आरती तथा शाम को महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। महा आरती अतिथि पं परन शर्मा, पंडित राम कुमार शर्मा, कुसुम शर्मा ,आराधना शर्मा ने की ।यात्रा का संचालन पंडित सुशील शास्त्री ने किया। यात्रा में तथा कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा , सुरेंद्र शर्मा एड,प्रमोद शर्मा ,राजेश प्रजापति ,रोहित पाल ,श्याम कुमार शर्मा ,राहुल कंचन, सत्येंद्र राय ,नरेंद्र शर्मा ,नरेश शर्मा ,शिवम राय, विवेक राम ,अनुराग तिवारी, अभिषेक तिवारी ,अभिनीत दुबे, चंद्रशेखर शुक्ला, पीयूष राजा, विकास वर्मा ,गौरव सोनी, गौरव गुप्ता ,मंजू गुप्ता ,कल्लू माली, अमित सहगल, सक्षम सोनी, अनुज अग्रवाल ,गोलू बरसैंया ,बसंत गोलवलकर, प्रियंका कंचन सहित अनेक साईं भक्त उपस्थित रहे। पंडित सुशील शास्त्री ने प्रसाद वितरण कर सब का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here