झांसी। सीनियर अधिवक्ता ने शासकीय अधिवक्ता को मिल रही धमकियां वाले प्रकरण में यूपी पुलिस को ट्वीट कर धमकी देने वाले आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर एस आई टी का गठन कर कार्यवाही की मांग की है। मंगवाकर को सीनियर अधिवक्ता संतोष कुमार दोहरे ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर एसएसपी के नाम एक शिकायती पत्र शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया कि एक शासकीय अधिवक्ता को जान से मारने की धमकियां मिल रही इस संबंध में झांसी पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए और शासन को इस प्रकरण में एक एस आईटी टीम का गठन कर जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करनी चाहिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


