झांसी। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला द्वारा चलाई जा रही मुहिम प्रदेश की नामचीन हस्तियों को अमर उजाला वियतनाम के हनोई शहर में अवॉर्ड देकर सम्मानित करेगा। इस सम्मान समारोह में झांसी से उन्नति पांडे का नाम शामिल किया गया। उन्नति पांडे वियतनाम पहुंच चुकी है। आपको बता दे कि उन्नति पांडे झांसी शहर के जाने माने समाजसेवी दिलीप पांडे की पुत्री है, ओर उन्होंने अभी हाल ही में सिनेमा जगत में धूम मचाते हुए अजमेर फिल्म से अपना करियर शुरू किया है। उन्नति पांडे टेलीविजन के शो के अलावा बड़े पर्दे की कई फिल्मों में अपना प्रदर्शन कर चुकी है। आपको बता दे कि अमर उजाला का यह सम्मान समारोह कार्यक्रम तीस जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


