झांसी। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाल संजय गुप्ता के नेतृत्व में उन्नाव गेट चौकी प्रभारी शिवम सिंह पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। तभी एक युवक पिट्ठू बैग लेकर जा रहा था। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शहर कोतवाली क्षेत्र मंगत ढीमर शहर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से बैग से बरामद कर उसकी तलाशी ली। जिसके अंदर करीब पांच किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






