झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र में खरका माप में देर रात पानी भरने। को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडा के हमले में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक लहचूरा के ग्राम खरका माप में रहने वाले गोविंद दास उम्र करीब 55 वर्षीय का पानी भरने को लेकर अपने भतीजों से विवाद हो गया। इस दौरान चले लाठी डंडा में गोविंद दास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि परिजन गोविंद दास को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अभी तक परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई। उन्होंने कहा तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






