झांसी। एनडी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन बी एच ई एल, जनपद झांसी में आज 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जश्न , बहुत ही उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आगंतुक नगरीय महानुभावों ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दर्शायी ।नगर में हुई भारी बारिश के बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह कम नहीं हुआ | कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी ,मां सरस्वती ,के पूजन से हुआ। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त एवं संचालक संजीव कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ झांसी एवं गण्यमान्य सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्पण से हुआ । समारोह के मध्य डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जैन योगाचार्य ,संजय कुमार द्विवेदी योग शिक्षक, कुमारी अर्पिता उपाध्याय योग एवं व्यायाम प्रशिक्षिका आदि की मौजूदगी रही।
जिसमें कुमारी अर्पिता उपाध्याय के निर्देशन में योग कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इसमें सभी प्रकार के प्रमुख आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया ।
समारोह में प्रमुखता से मनोज कुमार श्रीवास,लक्ष्मी नारायण साहू, विपिन गुप्ता ,बृजमोहन जतारिया, मनोज प्रताप सिंह परिहार ,राकेश यादव ,महेंद्र कुमार गुप्ता , प्रद्युम्न मनोरिया , विवेक तिवारी , कमलेश गुप्ता, नीरज अहिरवार, देव अहिरवार, रुद्र अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
कॉलेज परिवार में रेखा तिवारी, निर्मला सोनी ,नीतू भारती ,ममता प्रजापति, ध्रुव गुप्ता ,भारती पाल, मुनेश यादव ,जितेंद्र पाल, एवं भारती पाल आदि ने प्रतिभाग किया।
समारोह के अन्त में कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त ने कहा, कि ”’हम सभी को मानवता के लिए उपहार “”योग;; को समझना होगा । प्रतिदिन आसनों का अभ्यास करने से ,आजीवन लाभ मिलेगा । योग को हम अपनी दैनिक -चर्या में , नियमित करें। जिससे हमें खुशहाल, स्वस्थ और अधिक अनुशासित जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो ,। उन्होंने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और आज़ के इस पवित्र दिवस की बधाइयां दीं । सभी को जूस का वितरण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


