झांसी। जीआरपी थाना पुलिस ने आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर ट्रेनों में चोरीकांड की घटनाओं का पर्दाफाश कर लाखों कीमत के जेवरात और ढेरों मोबाइल फोन बरामद किए। वहीं मोठ थाना पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ कर उसके कब्जे से चोरी की आपे बरामद कर ली है। शुक्रवार को जीआरपी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकथाम करने के निर्देशों पर जीआरपी झांसी पुलिस ने छ शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से 21 कीमती मोबाइल फोन, पांच हजार की नकदी ओर साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। एसपी जीआरपी ने बताया कि बरामद सभी समान यात्रियों का ट्रेन से चोरी किया हुआ है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी देव विश्वकर्मा, मयंक, सोलंकी, रूप सिंह, जावेद अली, भरत जाटव बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया है। वहीं एसएसपी झांसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोठ थाना पुलिस ने ग्राम अमरा निवासी मिलन कुशवाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो दिन पूर्व चोरी हुई आपे गाड़ी बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






