Home उत्तर प्रदेश उत्पीड़न के विरोध में जेई हुए लामबंद, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी का...

उत्पीड़न के विरोध में जेई हुए लामबंद, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी का जेई संगठन ने किया घेराव

34
0

झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा झांसी के सभी प्रोन्नत/अवर अभियंताओं ने एकजुट होकर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्यालय में सामूहिक उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। ध्यानाकर्षण विरोध सभा की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष इं रामकुमार वर्मा ने कहा कि लगभग 03 माह पूर्व इं विक्की वर्मा अवर अभियंता जोकि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र टहरौली पर तैनात थे। साथ ही अन्य दो उपकेंद्र एरच और जुझारपुरा अतिरिक्त चार्ज में अत्यधिक ओवर लोड रखते हुए अवर अभियंता से कार्य कराया जा रहा था विभागीय कार्यों में आवश्यक न्यूनतम संसाधन उपलब्ध न कराने के बाद भी अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी द्वारा व्यक्तिगत द्वेषभावना रखते हुए अवर अभियंता विक्की वर्मा का अनैतिक रूप से निलंबन किया जिससे संगठन के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। जिसके संबंध में आज एक दिवसीय ध्यानाकर्षण आन्दोलन के रूप में विरोध किया गया।सभा में उपस्थित इं राजकुमार जी क्षेत्रीय सचिव झांसी ने कहा कि मंडलीय प्रबंधन अपना प्रबंधकीय कार्य सुचारू रूप से न कर अपनी नाकामी छिपाने के लिए लगातार जल्दबाजी में संगठन के सदस्यों के लिए द्वेषभावना रखते हुए गलत आदेश निर्गत कर रहा है। जिसका संगठन विरोध करता है और इं विक्की वर्मा का गलत निलंबन आदेश निरस्त नहीं होता है तो संगठन आगे बड़े स्तर पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा।इं कन्हैयालाल जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि उच्च प्रबंधन द्वारा कोई भी योजना लागू की जाती है तो हमारे अवर अभियंता उसको धरातल पर लागू कराने के लिए लगातार कार्य करते हुए प्रयासरत रहते हैं दिन रात जाड़ा गर्मी कार्य करते हुए संसाधनों की भारी कमी के बीच किसी प्रकार विद्युत व्यवस्था सुचारू करने का कार्य करते हैं। लेकिन जब संगठन के सदस्य अपनी विभागीय समस्याओं को लेकर मंडलीय प्रबंधन को अवगत कराता है। लेकिन अधीक्षण अभियंता को वार्ता करने तक का समय नहीं होता है। जो कि इनके प्रबंधकीय कौशल पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।इं अक्षय कुमार जी ने कहा कि इं विक्की वर्मा के निलंबन के 03 माह बीत जाने के बाद भी आज तक आरोप पत्र निर्गत नहीं किया गया मात्र अवर अभियंता को जल्दबाजी में निलंबित कर इतिश्री कर ली गई।इं सदागुरुशरण ने कहा सभी साथी एकजुट रहें संघर्ष करें और जब तक इं विक्की वर्मा का निलंबन वापस नहीं होता है सभी लोग आंदोलन जारी रखेंगे।इं मो० सोहेल सिद्दीकी ने कहा कि एक ओर जहां अवर अभियंताओं की कमी है एक जेई के पास 3 से 4 बिजलीघर हैं। उसके बाद भी अधीक्षण अभियंता द्वारा की गई निलंबन जैसी कार्यवाही इनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है। इं चंद्रभान ने कहा समय समय पर संगठन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु सुझाव एवं अवर / प्रोन्नत अभियंताओं को विभागीय कार्य करने के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं को अवगत कराया किंतु खेद का विषय है अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वारा आज तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया बल्कि लगातार इनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है ।इं रामकरण ने कहा हमारे साथी का उत्पीड़न हमारा उत्पीड़न है । यदि प्रबंधन गलत नीतियों के तहत हमारा उत्पीड़न करता है तो हमारा दायित्व है कि गलत का विरोध किया जाएं।इं शैलेन्द्र ने कहा लगभग 01 वर्ष पूर्व राजस्व की समीक्षा के दौरान अवर अभियंताओं का 1 दिन का वेतन काट दिया गया था। अवर अभियंताओं द्वारा दिन रात सर्दी गर्मी न देखते हुए बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाता है। किंतु मौजूदा प्रबंधन राजस्व कार्यों मैं उत्पन्न होने वाली व्यवहारिक समस्याओं के समाधान न कर केवल ओर केवल उत्पीड़न की कार्यवाही करने का कार्य कर रहे हैं।प्रेस विज्ञप्ति लिखी जाने तक अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वारा संगठन के प्रतिनिधि मंडल से कोई वार्ता नहीं की न कोई सकारात्मक संदेश प्रेषित किया । सभा का संचालन इं रोहित कुशवाहा जनपद सचिव झांसी ने किया। सभा में इं सुभाष, इं विक्की वर्मा, इं एल एन वर्मा, इं रमेश चंद्र, इं रवि गुप्ता, इं अवधेश कुमार, इं राजीव श्रीवास, इं निधि वर्मा, इं विक्रम सिंह, इं ऋतिक कुमार, इं ईश्वर देव मिश्रा, इं रामनरेश शाक्य, इं संजीव, इं ब्रज किशोर, इं सी वी राय, इं पुष्पेंद्र, इं रजनीश कुमार, इं दीपक सिंह, इं मोमराज , इं विभव कुमार रावत एवं जनपद झांसी के सभी प्रोन्नत/अवर अभियंता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here