झाँसी। प्रेमनगर नगरा में स्थित एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज में मतदान जागरूक अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें लोकसभा चुनाव में ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य ने सभी मतदाताओं एवं विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई और प्रधानाचार्य पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए।स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। प्रजातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। आप सभी घर के आसपास जो भी मतदाता हो उन्हें लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट देने के लिए प्रेरित करें। आप स्वयं भी मतदान करें व घर के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। सर्वप्रथम प्रबंधक ठा.अरुण सिंह ने मतदान जागरूक अभियान का शुभारंभ पूजन अर्चन के साथ दीपप्रज्जलित कर पं.पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज के आचार्यत्व में किया। तथा इस अवसर पर प्रबंधक ठा.अरुण सिंह ठा.अर्जुन सिंह,ऋषभ सिंह,रोहन,ए.सलीम खान,नजाकत अली,नरेश कुमार,अम्बरी जहा,सोहिल,गोविंद मिश्रा,ओमप्रकाश गुप्ता,लल्ला मास्टर,गोपाल,सीताराम,प्रदीप सेन सहित छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






