झांसी। ट्रेन में यात्रा के दौरान लगातार यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। इन मोबाइल चोरियो की घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी झांसी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत एक शातिर चोर गिरफ्तार हो गया। जीआरपी ने उसके कब्जे से 19 हजार कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
सोमवार को जीआरपी झांसी थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की मोबाइल चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत झांसी जीआरपी पुलिस ने धर्मपाल पटेल पुत्र मनोज निवासी कामता थाना भभुआ कैमूर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए। जिसकी कीमत 19 हजार रुपए बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






