झांसी। अफसरों से सांठगांठ हो तो विभाग में कोई भी उलट फेर किया जा सकता है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है। जहां नगर निगम में अधिकारियों की सांठगांठ से सफाई कर्मी के पद पर हुई नौकरी की जांच कर नोकरी से हटवाने और अभी तक फर्जी तरीके से सरकार के कोष से ली गई वेतन की वसूली करने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।पावर हाउस हसारी के पीछे रहने वाली सोनिया पुत्री राजेंद्र ने बताया की उसके रिश्तेदार की लड़की ने अनुकम्पा की नौकरी अधिकारियों की सांठगांठ से फर्जी दस्तावेज फर्जी शपथ पत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली और कई महीनो से सरकारी वेतन ले रही है। उसने शिकायती पत्र के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच कर नोकरी से बर्खास्त करने ओर अभी तक ली गई वेतन की वसूली तथा सम्मलीत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






