झांसी। बीस दिन पूर्व लहचूरा थाना क्षेत्र में लिखे गए हत्या के मुकदमे में कार्यवाही न होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में मृतक पक्ष के लोग एसएसपी से मिले और हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेकर एस आई टी का गठन करने का आश्वाशन मिला। शनिवार को टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा निवासी कांति देवी के साथ दर्जनों लोग पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बताया की 11 फरवरी को रामू राजपूत की लाश लहचूरा थाना क्षेत्र के एक कुएं में मिली थी। जिसमे पुलिस यह दर्शा रही थी कि जुआ पकड़ने के दौरान भाग दौड़ में रामू राजपूत कुआ में गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। परिजनों के आरोपों की बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। उनका आरोप है कि घटना के बीस दिन गुजर गए लेकिन लहचूरा थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। इस पर आज वह लोग एसएसपी से मिलकर घटना का खुलासा करने की मांग करने आए। वही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि मृतक कोई अपराधी नहीं था। उसकी हत्या का खुलासा होना चाइए अपराधी सलाखों में होने चाहिए। उन्होंने बताया की एसएसपी से वार्ता की गई जिस पर उन्हे आश्वाशन दिया गया है कि इस मामले में जल्द ही एस आई टी का गठन कर घटना का खुलासा किया जायगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






