Home उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी बनकर शिक्षिका को धमकाया, मांगे पचास हजार रुपए

पुलिस अधिकारी बनकर शिक्षिका को धमकाया, मांगे पचास हजार रुपए

30
0

झांसी।एक शिक्षिका को व्हाट्सप्प पर कॉल कर धमकाते हुए 50 हजार रुपए की मांग किए जाने पर साईबर क्राईम के तहत शिकायत की गई है। थाना नबावाद क्षेत्र अंतर्गत मोहिनी बाबा निवासी श्रीमती ममता चौरसिया एक प्रतिष्ठित विधालय में शिक्षिका है। शुक्रवार को सुबह मोबाइल नंबर 8303229638 से कॉल आई जिसमें स्वयं को लखनऊ में तैनात पुलिस अधिकारी नाम अंकित गुप्ता बताते हुए कहा गया कि कुछ ही देर में आपके घर पुलिस पहुंचने वाली है, आपकी इतनी बदनामी होगी कि आप आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगी।भलाई इसी में है कि बिना किसी को बताए मेरे द्वारा दिए बैंक खाते में 50000 रूपए डाल दो मैं मामला सुलटा दुंगा, नहीं तो मैं पुलिस को लेकर आऊंगा और तुम्हे सब जगह बदनाम कर दुंगा । उसने अपना खाता नंबर 31578076299 आईएफएससी कोड एसबीआई एन 0005747 तथा खातेदार का नाम प्रियंका बताया।जिस पर ममता चौरसिया ने शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here