झांसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत तीन लोगों को शराब बनाने के उपकरण, भट्ठी, पांच सौ लीटर अवैध शराब सहित दबोच लिया। वही मौके से पुलिस ने दो हजार किलो ग्राम लहन बरामद करते हुए नष्ट कर दिया है।सीओ सदर स्नेह तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने डोंगरी बांध चमरूआ के जंगलों में छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध शराब बनाने के उपकरण, शराब बनाने की भट्ठियां, पांच सौ लीटर अवैध शराब बरामद कर ली। वही पुलिस टीम ने दो हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सुखपाल, झल्लू, भानू प्रताप निवासी चमरौआ को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






