झांसी। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान शरीर को स्वास्थ्य ओर तनाव मुक्त रखना है तो योग जरूरी है। इस संदेश को एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को बताते हुए योगाभ्यास किया। शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसएसपी के निर्देशन पर योगाभ्यास सभी पुलिस कर्मी ओर पुलिस अधिकारियों को कराया गया। इस दौरान रिक्रूट महिला पुलिस कर्मियों को भी एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया। योगाभ्यास के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को बताया कि निरोगी काया ओर स्वास्थ्य शरीर, तनाव मुक्त रहना है तो योगा जरूर करें। इस दौरान जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा 





