
झांसी। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को स्वास्थ्य रखने हेतु निशुल्क स्वास्थ्य ओर दवा वितरण आयोजन का शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान रक्सा क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देने ओर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखवाने पर ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रविवार को गौरी फाउंडेशन ओर आसाराम कंस्ट्रक्शन के तत्वावधान में रक्सा में निःशुल्क स्वास्थ्य ओर दवा वितरण के शिविर का आईएमआई के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस दौरान रक्सा ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राजपूत को आयोजक ऋषभ राय ओर आईएमआई के अध्यक्ष सहित डॉक्टरों की टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हे दवाएं वितरित की गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






