झांसी। पूछ थाना पुलिस ने गत रोज दलित युवक की पिटाई कर उसके चेहरे पर कालिख पोतने ओर मुर्गा मनाने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को पूछ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि गत। शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे पूछ थाना क्षेत्र के महाराज गंज में एक दलित युवक को छेड़खानी के आरोप में कुछ महिलाएं ओर पुरुष द्वारा उसकी मारपीट करने चेहरे पर कालिख पोतने ओर उसे मुर्गा बनाकर पूरे गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया था। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने निर्देश जारी किए थे कि वीडियो में दिखाई दे रहे मारपीट करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हे जेल भेजा जाए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चिन्हित करते हुए आरोपी रविन्द्र सोनी, संतोष सोनी उर्फ पप्पू, श्रीमती प्रिंसी सोनी, श्रीमती हर्षिता सोनी और चुन्नू उर्फ प्रभु दयाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






