Home उत्तर प्रदेश निगम निगम पहुंचे दर्जनों फुटपाथ व्यापारियों

निगम निगम पहुंचे दर्जनों फुटपाथ व्यापारियों

28
0

झांसी। फुटपाथ व हाथ ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले सैंकड़ों व्यापारी आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर निगम पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर उन्हें व्यापार करने का स्थान देने की मांग की। वही फुटपाथ व्यापारियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन भी मौजूद रहे।शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में सैंकड़ों फुटपाथ हाथ ठेला व्यापारी, बस स्टेंड, मेडिकल आदि इलाकों सैंकड़ों की संख्या नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निगम अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा कि वह लोग फुटपाथ पर व्यापार कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हुए। गत दिवस हुए अतिक्रमण अभियान के तहत उन्हें हटा दिया गया है। तीन दिन से उनका रोजगार ठप पड़ा है। जिससे परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि उन्होंने नगर निगम अफसरों से वार्ता की है कि जल्द से जल्द इन व्यापारियों को स्थान दिया जाए जिससे कि उनके घरों का चूल्हा जल सके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अवैध रूप से जो इन लोगों से वसूली की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा नगर निगम ने इन सभी के साथ वादा खिलाफी कि है। गत रोज कहा था कि दो दिन बाद वापस दुकानें लग जाएंगी लेकिन दुकानें नहीं लगने दे रहे यह नगर निगम की वादा खिलाफी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अफसरों से आश्वाशन मिला है जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here