Home उत्तर प्रदेश रेप कांड में जेल गया भाजपा पार्षद का पुत्र करता था लोगों...

रेप कांड में जेल गया भाजपा पार्षद का पुत्र करता था लोगों के साथ ठगी, मोबाइल ने उगले कई राज

25
0


झांसी। विगत दिनों युवती को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देकर उससे बचने के लिए पीड़िता के भाई पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए ताना बाना बुनने वाला भाजपा पार्षद का पुत्र आम जन के साथ ठगी भी करता था। उसके पास से बरामद हुए मोबाइल ने कई राज उगले है। भाजपा पार्षद का पुत्र लोगों को फर्जी सूचनाएं दस्तावेज दिखाकर भाजपा में पद दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालपुरा निवासी भाजपा की महिला पार्षद का पुत्र ऋतिक, मीरा साहू, अनु और काजल वाल्मिक पर विगत दिवस नवाबाद थाना पुलिस ने युवती को बहला फुसला कर बलात्कार करने ओर हजारों रुपए मोबाइल फोन लूटने तथा राजीनामा न करने पर भाई को छेड़खानी के मुकदमे में फसाने की घटना का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में दो दिन पूर्व पुलिस ने अभियुक्त मीरा साहू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी ऋतिक के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मोबाइल से पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले जिससे यह साबित हो रहा है की पार्षद पुत्र लोगों को फर्जी सूचनाएं भाजपा की मुख्यालय की बनाकर भेजता था जिसने वह यह दर्शाता था की उसके संबंध भाजपा के मुख्यालय लखनऊ से है, ओर जो भी पदो की रिक्तियां निकलती है, सबसे पहले उसके पास ही आती है, ओर वह पदो की रिक्तियां अपने साथियों के मोबाइल पर भेज कर उन्हे पद दिलाने और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ऐंठता था। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल का राज अभी गोपनीय रखा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here