Home उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें 18 जनवरी तक

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें 18 जनवरी तक

31
0

झांसी। अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण आदि के लिए निर्गत की गयी संशोधित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि योजनान्तर्गत दशमोत्तर के छात्र/छात्रायें 18 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है छात्रवृत्ति का प्रेषण आधार कार्ड बेस्ड होगा। सभी छात्र/छात्रायें अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना बैंक खाता NPCI Mappdr पर Map अवश्य करा लें, अन्यथा कि स्थिति में छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति योजना के लाभान्वित होने से वंचित हो सकते है। पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्रओं को सूचित किय जाता है कि वह अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र http://scholarship.up.nic.in/ पर ऑनलाइन भर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here